Showing posts with label Hindi Language. Show all posts
Showing posts with label Hindi Language. Show all posts

Hindi Quiz : 12-09-2020

प्रश्न 1   ‘सुमन-सुअन’ शब्द-युग्म का अर्थ-भेद है -

HINDI QUIZ : 08-09-2020



Directions (1-10) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी  रहित है तो उत्तर (e) अर्थात ‘त्रुटिरहित’ दीजिए।  

Hindi Quiz : 06-08-2020

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अंग्रजी का वाक्य दिया गया है और उसके नीचे (1), (2), (3) और (4) क्रमांकों द्वारा हिन्दी वाक्य जो उस अंग्रजी वाक्य का हिन्दी रूपान्तर है और फिर उसके क्रमांक को उत्तर के रूप में दर्शाना है अगर कोई भी रूपान्तर सही न हो तो (5) उत्तर दीजिए, अर्थात् ‘इनमें से कोई नहीं’
Q1. He will do nothing which is unbecoming of a Government servant.
(a) वह ऐसा कोई कार्य नहीं करेगा , जो एक सरकारी सेवा के लिए असंभव हो। 

HINDI QUIZ FOR RRB EXAMS : 31-07-2020

निर्देश (1-10): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।

शिवदत्त बुद्धिमान राजा था। एक दिन कपिलमुनि नामक तपस्वी उसके राज्य में आया। राजा ने तपस्वी का सम्मान कर नगर मंत्री मानसिंह को उसके ठहरने का प्रबंध करने की आज्ञा दी। तपस्वी का त्यागी एवं बलिदानी मान कर अनेक सेठ-साहूकार उसे दक्षिणा में धन देने लगे।

Hindi Quiz for RRB Exams: 26-07-2020

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छूटे हुए हैं और उसके पांच विकल्प सुझाए गए हैं। इनमें से कोई दो उन रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्द ज्ञात कर उसके विकल्प को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए, दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त शब्दों का चयन कीजिए।

Hindi Quiz for RRB Exams

Directions (1-5) निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न में एक हिंदी शब्द दिया गया है, उसके लिए एक अंग्रेजी शब्द का चयन कीजिए, जो अर्थ की दृष्टि से हिंदी शब्द का पर्याय है।

Q1. ‘शाश्वत’
1.      Implication
2.      Essential
3.      Perpetual
4.      Leniency
5.      इनमें से कोई नहीं

HINDI QUIZ FOR RRB : 24-07-2020

Directions (1-10) नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। गद्यांश के अनुसार, दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।        
किसी आती हुई आपदा की भावना या दुख के कारण के साक्षात्‍कार से जो एक प्रकार का आवेगपूर्ण अथवा स्‍तंभ-कारक मनोविकार होता है उसी को भय कहते हैं। क्रोध दुख के कारण पर प्रभाव डालने के लिए आकुल करता है और भय उसकी पहुँच से बाहर होने के लिए।

Hindi Quiz for RRB : 22-07-2020

निर्देश (1-10): नीचे दिए गए परिच्छेद में कुछ रिक्त स्थान छोड़ दिए गए हैं तथा उन्हें प्रश्न संख्या से दर्शाया गया है। ये संख्याएं परिच्छेद के नीचे मुद्रित हैं और प्रत्येक के सामने (1), (2), (3), (4) और (5) विकल्प दिए गए हैं। इन पांचों में से कोई एक इस रिक्त स्थान को पूरे परिच्छेद के संदर्भ में उपयुक्त ढंग से पूरा कर देता है। आपको वह विकल्प ज्ञात करना है, और उसका क्रमांक ही उत्तर के रूप में दर्शाना है आपको दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन करना है। 

Hindi Quiz for RRB Exams : 20-07-2020

निर्देश (1-10): नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। प्रत्येक की वर्तनी के लिए पाँच विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्तनी दी गई है। आपको उस शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।  Q1.  (a) तकनिकी
(b) तक्नीकी
(c) तकनीकी
(d) तक्निकी
(e) इनमें से कोई नहीं

Hindi Quiz : 17-07-2020

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये.
Q1. शिव का तांडव भी उतना ही मनोहारी है जितना कि ............. 

Hindi Quiz for RRB Exams : 15-07-2020

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए पांच विकल्प दिए गए हैं. उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिये.
Q1. शिव का तांडव भी उतना ही मनोहारी है जितना कि ............. 

Hindi Quiz : 13-07-2020



Directions (1-10) नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

शिक्षक को अपना उत्तरदायित्व समझना होगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग तथा विभिन्न राज्य सरकारों ने शिक्षकों के वेतनमानों में पर्याप्त सुधार किए हैं, अनेक अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान की हैं, इसलिए वे अब यह तर्क नहीं दे सकते कि उन्हें आजीविका की चिन्ता में छात्रों के हित को सोचने का अवसर नहीं मिल पाता। यदि उन्हें समाज में सम्मान पाना है, छात्रों की श्रद्धा पानी है, तो प्राचीन गुरुकुल पद्धति से कुछ गुण ग्रहण करने होंगे। शिक्षा कोई व्यवसाय नहीं है जहाँ हमेशा लाभ पर दृष्टि टिकी रहती है।

HINDI QUIZ FOR RRB EXAMS : 11-07-2020


निर्देश (1-10):- निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले एवं अन्तिम भागों को क्रमशः (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके मध्य आने वाले अंशों को चार भागों में विभाजित कर (य), (र), (ल), (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। उचित क्रम का चयन कर वाक्य का निर्माण कीजिए। 

Q1. (1) मोहनदास करमचंद गांधी और माओ
(य) के अनन्तर में
(र) नेतागिरी करने के 
(ल) परिस्थितियों की माँग
(व) जैसे व्यक्तियों ने
(6) गुण विकसित किए।

Hindi Quiz : 08-07-2020


निर्देश- (प्रश्न 1 से 15) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य-खण्ड के लिए उसके नीचे दिए विकल्पों में से एक शब्द चुनिएः

Q1. रक्त से सना हुआ:
(a) रक्तिम
(b) रक्ताभ
(c) रक्ताक्त
(d) रक्तस्राव
(e) इनमें से कोई नहीं

Hindi Quiz : 07-7-2020


निर्देश (प्रश्न 1 से प्रश्न 10 तक) : नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित मिया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी।

Hindi Quiz


प्रश्न 1   निम्न में पुल्लिंग शब्द है -

Ⓒ 2019. JMS Classes Raisinghnagar
✆ 9667070111

Designed By : Satnam Gill